Budget-2024- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। नई सरकार का यह बजट रोजगार, कौशल विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 9 प्राथमिकताओं को लेकर पेश किया गया है। बजट में कई अहम ऐलान किए गए। इनकम टैक्स स्लैब में छूट की बात करें, तो मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। वहीं, इस बजट के ऐलान के बाद से कई जरुरी चीजों को सस्ता करने की भी घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- एक करोड़ घरों को फ्री बिजली, 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, जानिए Budget 2024 के बारे में सब कुछ!
कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटी
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है। मरीजों को राहत देते हुए तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। वहीं, सिगरेट इस बार भी महंगी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि बजट में क्या हुई मंहगी और क्या सस्ती हुईं…
ये चीजें मिलेगी सस्ती
चमड़े के जूते
कपड़े
सोना-चांदी
मोबाइल फोन
मोबाइल चार्जर
इलेक्ट्रिक व्हीकल
कैंसर दवा
प्लेटिनम
बिजली के तार
एक्सरे मशीन
सोलर सेट्स
ये चीजें हुई मंहगी
सिगरेट, हवाई जहाज से यात्रा, प्लास्टिक का सामान और पेट्रोकेमिकल
टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव
मोदी सरकार के पहले बजट में इस बार मध्यम वर्ग को खास राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, कि स्टैंडर्ड टैक्स कटौती को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है। इसके अलावा 0 से 3 लाख रुपए तक की सालाना आय पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा। 3 से 7 लाख रुपए तक की इनकम वालों को 5 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं, 7 से 10 लाख रुपए तक आय वालों को 10 फीसदी इनकम टैक्स ही देना होगा। 10 से 12 लाख तक की आय वालों से 15 फीसदी और 12 से 15 लाख तक की इनकम वालों से 20 फीसदी टैक्स लिया जाएगा। 15 लाख से ऊपर की सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।