Lucknow News- रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। इस मामले में आज मंगलवार को एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना पड़ा। उन्हें नोटिस देकर लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में बुलाया गया था। बताते चलें, कि इस मामले में एल्विश के साथी हरियाणा के गायक राहुल यादव, विनय और ईश्वर से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- यूपी की इस जेल से कैदी फरार, गैंगरेप मामले में काट रहा था 20 साल की सजा, सिपाहियों पर गिरी गाज
पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था की तरफ से हुआ था मुकदमा
आपको बताते चलें, कि साल 2023 को बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की और एलविश यादव को गिरफ्तारी किया। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें- आगरा में युवती से बॉयफ्रेंड और युवक के दोस्त ने किया Gangrape, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर शुरु हुई थी कार्रवाई
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच करनी शुरु की थी। नोएडा पुलिस और ईडी की टीम ने साथ मिलकर मामले से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले थे। जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और उसके साथी बड़े-बड़े होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में होने वाली रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करते थे। इस मामले में एल्विश के साथियों से पूछताछ की गई थी। वहीं, कार्रवाई करते हुए उन होटलों, क्लबों और रिजॉर्ट्स के प्रबंधकों से भी पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है जहां, इन पार्टियों को आयोजित किया गया था।