नई दिल्ली: मोदी 3.0 सरकार आज अपना पहला बजट (Budget 2024) पेश करेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मंगलवार 23 जुलाई की सुबह 11 बजे लोकसभा (Lok Sabha) में बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सुबह 10 बजे लोकसभा पहुंच चुकी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के 1 माह बाद पेश किए जा रहे इस बजट से मध्यम वर्गीय लोगों को भारी अपेक्षाएं हैं।
सिर्फ कुछ पलों के इंतजार के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद है कि इस बजट में आयकर स्लैब में छूट मिल सकती है। आर्थिक जनगणना के अनुसार, देश में 31 प्रतिशत आबादी मिडिल क्लास वाले लोगों की है। मिडिल क्लास से आने वाले अधिकांश लोग भाजपा के वोटर माने जाते हैं। 2024 में भाजपा की सरकार बनाने में इस आबादी का बहुत बड़ा योगदान हैं। ऐसे में उम्मीदें हैं कि आम बजट में इस वर्ग के लिए मोदी (Narendra Modi) सरकार आयकर स्लैब में छूट के साथ-साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है।
वर्तमान में सालाना 15 लाख से अधिक कमाई करने वाले लोगों को 30 प्रतिशत कर देना पड़ता है। ऐसे में आयकर स्लैब में छूट को लेकर लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। संभावना है मोदी सरकार यह टैक्स 30 प्रतिशत से घटा कर 25 फीसदी तक कर सकती है। साथ ही सरकार धारा 80 C में बदलाव कर कर्मचारियो को इन हैंड सैलरी में बड़ी राहत दे सकती है।
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में कल तक के लिए सुनवाई टली, सही जवाब तय करने का IIT दिल्ली के डायरेक्टर को निर्देश
वर्ष 2023 के बजट में नए में आयकर छूट सीमा 3 लाख रुपये कर दिया गया था। साथ ही अब नए टैक्स प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोदी सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ-साथ 5 लाख तक की आय को कर मुक्त करने पर विचार कर सकती है।