जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में आतंकियों ने सेना के कैंप पर आतंकी हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमले को नाकाम कर दिया। हमले में सेना का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह का बड़ा बयान, कहा- सेनाओं के हथियार भारत में ही ‘विकसित और निर्मित’ हो
बताते चलें, कि सुबह करीब 3.10 बजे आतंकवादियों ने राजौरी (Rajouri) स्थित गांव में सेना के कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी, इस पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए हमले को नाकाम कर दिया। आतंकियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में घोंधा में सेना का कैंप लगा था। इस कैंप के पास सुरक्षा चौकी के पास हमला किया था। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवादियों ने राजौरी के घोंधा में एक वीडीसी के घर पर 3 बजकर 10 मिनट पर हमला किया। पास की सेना की एक टुकड़ी ने प्रतिक्रिया की और गोलीबारी शुरु हो गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सुबह डोडा में भी हुई थी मुठभेड़
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने बताया, कि जम्मू रीजन में बीते दिनों मारे गए आतंकियों की कद-काठी कश्मीर के आतंकियों से अलग है। प्राथमिक तौर पर स्पष्ट है, कि ये सभी विदेशी हैं और पाकिस्तान आर्मी से ट्रेनिंग लेकर आए हैं।। जबकि, कश्मीर में बिना प्रशिक्षण के स्थानीय युवकों को आतंकवाद में झोंका गया। उन्होंने बताया, कि भारतीय सेना विदेशी आतंकियों की ताकत, उनकी कमजोरी और उनकी रणनीति तीनों को अच्छे से समझ गई है। आतंकियों का ठिकाना लगाने के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरु किया गया है। जल्द ही आतंकियों का सफाया होगा।