उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के होम्योपैथिक चिकित्सक डा. राना प्रताप यादव को दुबई में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथ समिट 2024 में बेस्ट होम्योपैथ गैस्ट्रोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 14 जुलाई को दुबई के एक होटल में आयोजित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने हाथों से डा.राना को अवार्ड प्रदान किया। दुबई से वापस लौटने के बाद शनिवार को उन्होंने समिट के अनुभव साझा करते हुए बताया कि समिट में अफ्रीका, श्रीलंका, जर्मनी, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, बेल्जियम, वेस्टइंडीज, बंगलादेश समेत 18 देशों के 384 होम्योपैथ चिकित्सकों ने भाग लिया था।
जिसमें कुल 142 भारतीय चिकित्सक भी शामिल थे। प्रतिभागी चिकित्सकों ने होम्योपैथ जैसी सुलभ, सस्ती और बिना किसी दुष्प्रभाव के मानव स्वास्थ्य की दूरगामी रक्षा करने में अत्यंत प्रभावी होम्योपैथ को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कार्य में संबंधित देश की सरकार रुचि लें और होम्योपैथ के विकास में अपना योगदान दे। समिट में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, सांसद मनोज तिवारी, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी होम्योपैथ के मानव स्वास्थ्य में दूरगामी महत्ता के बावजूद इसकी उपेक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि होम्योपैथ और आयुर्वेद दो जुड़वा भाई हैं। दोनों नैसर्गिक है, ये मानव स्वास्थ्य के लिए हितकर है।
सरकार को समिट से निकले तथ्यों से अवगत कराने की बात भी कही। जोंटी रोडस, डा. गैरी स्मिथ, डा. सेंट्री फार्म, आमिर ओमार अब्दुल रज्जाक जैसी नामचीन अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने शिविर में भाग लिया। डॉ. राणा को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर बार्नेट होम्योपैथ रिसर्च लैब के निदेशक निदेशक नीतीश कुमार दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल, डा.जी पी राय, डा. रामायण सिंह, डा. योगेश मद्धेशिया, डा. भावना, अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, शिक्षक संजय यादव ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें:- मेरठ CCS यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति रामपाल सिंह पर ED की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त