प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां वह आजाद पार्क में आयोजित पौधरोपण अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी नेता विशुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। इन नेताओं का न तो कोई विजन है और न ही मिशन। विपक्ष का एक मात्र उद्देश्य है कांवड़ यात्रा की पवित्रता को प्रभावित करना।
उल्लेखनीय है कि सावन के पवित्र माह में देश भर में कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है। अबकी बार योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों पर उसके मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद से सपा और कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार के इस फैसले को नफरत फैलाने वाला बताया था।
यह भी पढ़ें: कौन होगा यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष? अखिलेश का उत्तराधिकारी बनने की रेस में यह नाम सबसे आगे!
सपा और कांग्रेस के इसी बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। केशव ने कहा कि विपक्षी नेताओं को कांवड़ से जल लेकर भोलेनाथ को चढ़ाना चाहिए, जिससे उनमें जो विकृति है वह समाप्त हो जाएगी। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर कहा कि फूलपुर समेत सभी 10 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे।