लखनऊ: योगी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के 4 महीने बाद, उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) बनाने की अधिसूचना शुक्रवार शाम को जारी हो गई है। SCR प्रोजेक्ट में 6 जिलों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रदेश की राजधानी से सटे लखनऊ ग्रामीण, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई जिले हैं। इन जिलों में से लखनऊ का 2,528 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल, सीतापुर का 5,743, बाराबंकी का 4,402, हरदोई का 5,986, उन्नाव का 4,558 और रायबरेली का 4,609 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल लिया जाएगा। इन जिलों से कुल 27,860 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का अधिग्रहण किया जाएगा।
योगी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर प्रदेश राजधानी क्षेत्र (SCR) घोषित किया है। इस पूरे क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों को संचालित किया जाएगा। जिससे प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर पड़ने वाले जनसंख्या दबाव को कम किया जा सके। SCR में अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, सड़कें, इलेक्ट्रिक बस, मेट्रो व विभिन्न फैक्ट्रियों को स्थापित किया जाएगा। जिससे लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें।
6 जिलों के बदल जाएगी तस्वीर
SCR प्रोजेक्ट योगी सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण योजना मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट से लखनऊ व आसपास के जिलों की तस्वीर बिलकुल बदल जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ से जुड़े लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली जिले नोएडा-गाजियाबाद की तरह नजर आएंगे। इस पर योगी सरकार ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे लोगों के बीच खुशी की माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को आदेश, फैमिली आईडी सहित दूसरे प्रमाण-पत्रों को करें संग्रहित
CM होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष
प्रोजेक्ट का नाम उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) रखा गया है। जिसे उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के नाम से भी जाना जाएगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष सीएम होंगे। वहीं, उपाध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव को मनोनीत किया गया है। साथ ही सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन होंगे। वहीं, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिवों को भी प्राधिकरण में सदस्य बनाया गए हैं। SCR क्षेत्र में आने वाले सभी 6 जिलों के डीएम भी विकास की गति को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण में सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।