नई दिल्ली: सीबीआई व उत्तर प्रदेश सरकार निठारी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। 2006 में हुए सनसनीखेज निठारी हत्याकांड मामले में आरोपी सुरेंद्र कोली को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। जिसके बाद सीबीआई व यूपी सरकार ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने CBI और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सहमति दी है। इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की तीन जजों वाली बेंच ने याचिकाओं के संबंध में कोली से जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं, कोर्ट ने इन याचिकाओं को मामले से संबंधित अन्य लंबित याचिकाओं के साथ टैग करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: बढ़ेंगी बंगाल राज्यपाल सीवी आनंद बोस की मुश्किलें? आर्टिकल 361 की समीक्षा पर तैयार हुआ SC, जानिए पूरा मामला
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ CBI द्वारा दायर कई याचिकाओं के संबंध में कोली से पहले जवाब मांगा था। इसी मामले में बीते मई को एक मृतक के पिता ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी। जिसे भी स्वीकार कर लिया गया था। निठारी हत्याकांड मामले को लेकर अब तक 3 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 28 सितंबर 2010 को सुरेंद्र कोली की मृत्युदंड की सजा को पलट दिया था, जो उसे ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी। हाई कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर को भी बरी कर दिया था, जिसे सेशन कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया था।