Prayagraj News- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के RO-ARO पेपर लीक मामले में एसटीएफ की तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 16 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई है। बताते चलें, कि 11 फरवरी को हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद माह के अंत में परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इस मामले में आयोग के सचिव ने तहरीर देकर सिविल लाइंस पुलिस थाने में मुकदमा किया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें- 31 जुलाई तक सरकारी शिक्षकों को देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, महानिदेशक कंचन वर्मा ने दिए निर्देश
2 हजार पन्नों की दाखिल हुई चार्जशीट
बता दें, कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की निरस्त की गई आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में सभी 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। यूपी एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में दर्ज केस में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने 16 आरोपियों के खिलाफ 25 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है, यह चार्जशीट 2 हजार पन्नों की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में सुरक्षा की जांच कर रही NSG, मंदिरों पर अभेद्य सुरक्षा कवच बनाने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर
आइए जानते हैं, पूरा मामला
11 फरवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से RO-ARO की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। पेपक लीक होने की खबरों के बीच आयोग ने भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था और दोबारा परीक्षा होने के आदेश दिए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 मार्च को आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को भी पद से हटा दिया गया है और सचिव अशोक कुमार की तरफ से प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया था।