अयोध्या- अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत कई प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच अब NSG ने शुरू कर दी है। NSG की टीम ने बुधवार को बहुत ही गोपनीय तरीके से अयोध्या के कई संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। गुरुवार देर रात को टीम राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची। सूत्रों के अनुसार NSG की टीम श्री राम जन्मभूमि परिसर में ‘मॉक ड्रिल’ भी कर सकती है। यह टीम अयोध्या से सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद अपनी जो रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जिसके आधार पर आगे की सुरक्षा का प्रारूप तय होगा। अयोध्या में NSG की गतिविधियों को बहुत ही गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के अनुसार श्री राम जन्मभूमि परिसर में गुरुवार की रात टीम का जाते हुए वीडियो कैप्चर किया गया। जिसमें साफ तौर पर स्पेशल फोर्स और सेना की गई गाड़ियां दिखी। इसमें वह बस भी नजर आई, जिसमें NSG के जवान बैठे हुए थे। NSG इस टीम को IG स्तर के एक अधिकारी लीड कर रहे थे। जिन्हें सफारी गाड़ी में जाते हुए देखा गया।
इस काफिले में अयोध्या पुलिस के कई अधिकारी भी शामिल थे। जिनकी गाड़ियां भी अंदर जाते हुए दिखी। वहीं काफिले के पीछे एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी श्री राम जन्मभूमि परिसर में जाती हुई देखी गई। बुधवार को ही NSG की टीम ने अयोध्या के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े चार्ट मैप को देखा। श्री राम मंदिर समेत पूरी सुरक्षा व्यवस्था को उन्हें ब्रीफिंग भी दी गई। सूत्रों के अनुसार श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर समेत अयोध्या की सुरक्षा के लिए ऐसा मजबूत कवच तैयार किया जा रहा है, जिसे कोई भेद न सके।, जो अभेद्य हो।
यह भी पढ़ें:- माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर धराशाई, दुनिया भर में अफरा-तफरी, ऑफिसों का कम ठप