बाराबंकी- यूपी के बाराबंकी जनपद में स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल ‘लोधेश्वर महादेवा’ श्रावण मास मेले की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी समीक्षा बैठक की गई। मेला ग्राउंड के चारों ओर बैरीकेटिंग लगाकर जाली लगाई गई हैं। सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपनी-अपनी दुकानों के आगे अपना नाम व क्रम संख्या जरूर लिखें। चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है कि मेले में आए हुए बाहरी दुकानदारों का आधार कार्ड लेकर उनसे जानकारी लें, कि वह कहां से आए हैं।
बता दें कि 22 जुलाई को सावन मास का प्रथम सोमवार है। लेकिन 21 जुलाई से ही महादेवा में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ, गोंडा, बहराइच हाईवे का डायवर्जन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कतें न हो।उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने बताया कि मेले में लेखपाल, कानूनगो, नायब व तहसीलदार को ड्यूटी पर लगाया गया है। ये सभी मेले में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी लें रहे हैं।
मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि इस बार सावन मास में 5 सोमवार पड़ रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ और अधिक बढ़ेगी। सावन मास में कई भी त्योहार हैं। लोधेश्वर महादेवा एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां दूर दराज समेत अन्य प्रदेशों के भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले की सुरक्षा के संबंध में क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि ड्रोन कैमरे व CCTV मेले में प्रत्येक जगह लगे रहेंगे।
भारी संख्या में बाहरी फोर्स उप निरीक्षक कांस्टेबल 2 प्लाटून PAC समेत भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। बुढ़वल स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्थाए की गई हैं। RPF पोस्ट प्रभारी अजमेर सिंह यादव ने बताया कि लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए बुढ़वल जंक्शन पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए RPF व GRP ने मिलकर सुरक्षा संबंधी विशेष इंतजाम किए हैं। RPF जवान स्टेशन व रेलवे के गेटों पर तैनात रहेंगे।
स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर प्रकार से मदद की जाएगीGRP प्रभारी संजय अग्निहोत्री ने बताया कि हमारी चौकी पर 10 उप निरीक्षक, 50 सिपाही व 10 महिला सिपहियों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हुई तो और अधिक फोर्स बुलाई जाएगी। सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। चप्पे-चप्पे पर GRP पुलिस की तैनाती रहेगी।
यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर सीएम योगी को धमकी, लिखा- ‘पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’, पुलिस ने युवक को दबोचा