गोंडा: जिले गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच गुरुवार हुए रेल हादसे में 3 लोगों की मौत व 30 यात्री घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 3 मृत लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी भी बोगियों को हटाने का काम जारी है। जिसके चलते कई रेल गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
यह हादसा गोंडा रेलवे स्टेशन से करीब 19 किलो मीटर दूर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के बीच हुआ है। जिसके बाद इस रूट पर जो ट्रेन जहां थी वहीं रोक दी गई थी। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। वहीं, दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है। जबकि गई रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जानकारी दी है कि डिरेट हुए सभी कोच को पटरी से हटाया जा रहा है। रेल मार्ग को शीघ्र किया जा रहा है। हमारे पास सभी आवश्यक उपकरण मौजूद हैं। जल्द ही इस मार्ग से रेलगाड़ियों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।
इन ट्रेन के मार्ग में किया गया परिवर्तन
जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उनका जानकारी निम्नवत है
गाड़ी संख्या 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस बढ़नी- गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णियां कोर्ट एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15530 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते।
गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
इन गाड़ियों को किया गया निरस्त
18 जुलाई को गोण्डा से चलने वाली 05094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर।
18 जुलाई को गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर।
19 जुलाई को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर पैसेंजर।
19 जुलाई को 05375/05376 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल पैसेंजर।
19 जुलाई को 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन
19 जुलाई को 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
19 जुलाई को 12530/12529 लखनऊ जं.- पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।
19 जुलाई को 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
19 जुलाई को 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन।
19 जुलाई को 05031/05032 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन।
19 जुलाई को 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
19 जुलाई को 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।
19 जुलाई को 05377/05378 नकहा जंगल-नौतनवा- नकहा जंगल।
20 जुलाई को 05032 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।