Lucknow News- उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सरकारी शिक्षकों से चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मांगा है। शासन की तरफ से निर्देश देते हुए कहा गया है, कि सभी कर्मचारी अपनी-अपनी संपत्ति की पूरी डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करें। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज हादसा : 123 लोगों की मौत के बाद भोले बाबा ने छोड़ा कासगंज आश्रम, अब ग्वालियर में लेंगे शरण
लापरवाही पर होगी कार्रवाही
बता दें, कि बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश का प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद शासन ने अपने आदेश को 2 महीने के लिए स्थगित कर दिया है। ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश स्थगित होने के बाद अब विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है, कि विभाग में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है, कि ऐसा न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत कार्रवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए NCRTC का महत्वपूर्ण कदम, पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 8 हज़ार से अधिक वाहन
पूर्व में भी दिए गए थे आदेश
बता दें, कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश शासन द्वारा पहले भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी मानव संपदा पोर्टल पर इससे जुड़ी जानकारी नही दी गई। आदेश की अनदेखी को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है, कि पोर्टल पर 31 जुलाई तक ब्योरा दर्ज किया जाए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है, कि इस संबंध में नियमित सुनवाई की जाए। अपने नियंत्रणाधीन अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों के संबंध में विवरण संबंधी कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।