प्रयागराज: कमिश्नर कार्यालय में एक अनूठी पहल देखने को मिली। यहां मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने एक 10 वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्चे को कुछ देर के लिए कमिश्नर बनाया। बच्चा आधे घंटे कुर्सी पर बैठा रहा। इस दौरान उसने तमाम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। बाद में कमिश्नर और कार्यालय में तैनात तमाम कर्मचारियों ने कैंसर पीड़ित बच्चे को उपहार भी दिए। साथ ही भरोसा दिलाया की वह इस घातक बीमारी को हरा देगा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का यह कदम कैंसर पीड़ित बच्चों के हौसला-अफ़ज़ाई के तौर पर देखा जा रहा है।
IAS बनना चाहता है कैंसर पीड़ित सचिन
10 वर्षीय सचिन प्रयागराज जिले के बारा तहसील के धरा गांव का रहने वाला है। वह कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसका उपचार पिछले कई दिनों से स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है। सचिन ने डॉक्टर्स से इच्छा जताई थी कि वह बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। यह बात मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को पता चली थी।
मंडलायुक्त ने बच्चों के परिजनों से किया संपर्क
मंडलायुक्त पंत को जब पता चल की कैंसर पीड़ित सचिन बड़ा होकर ISA बनाना चाहता है, तो उन्होंने उसका हौसला बढ़ाने के लिए परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद सचिन को कुछ देर के लिए कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया। इस दौरान सचिन बहुत खुश दिख रहा था।
5वीं का छात्र है सचिन
सचिन कक्षा 5 का छात्र है। लेकिन, वह पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है। अभी उसका उपचार चल रहा है, इसलिए स्कूल नहीं जा पा रहा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सचिन गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उसे ठीक होने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की भी जरूरत है। इसलिए उसका हौसला बढ़ाने के लिए उसे कुछ देर के लिए मंडलायुक्त बनाया गया है। साथ ही कमिश्नर ने बताया कि बच्चा बहुत गरीब परिवार से है। इसलिए, उसके उपचार के लिए हर प्रकार की संभव सहायता की जाएगी।