झांसी: हाथरस हादसे के बाद धार्मिक आयोजनों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ पर प्रशासन सख्ती से नजर रख रहा है। बिना अनुमति के ऐसे किसी भी आयोजन पर सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों के अपील की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ नहीं बुलानी चाहिए। साथ ही किसी भी आयोजन से पहले आयोजकों को शासन-प्रशासन के साथ बैठकर सामंजस्य बनाना चाहिए।
बता दे कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा चल रही थी। वहां की कथा समाप्त कर वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हाथरस हादसे से सबक लेते हुए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में अपनी तरफ से ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं जुटानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद- कांवड़ियों के लिए परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त स्पेशल बसें, मेरठ एक्सप्रेस-वे से होंगी संचालित
आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। साथ ही ऐसे आयोजनों में शासन-प्रशासन के साथ समीक्षा कर समन्वय बनाकर रखना चाहिए। जब उनसे पूछ गया कि हाथरस हादसे का दोषी कौन है को वह इस सवाल बचते हुए नजर आए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी हम आए हैं इस पर चर्चा बाद में करेंगे। बता दें कि इससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने फूल माला व पुष्प वर्षाकर उनका स्वागत किया।