फतेहपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और वहां की साफ-सफाई की अव्यवस्थाओं को देखकर संबंधित एजेंसी का एक दिन का पारिश्रमिक काटने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पाई, जिसके सुधार के लिए उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। लखनऊ से महोबा जा रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फतेहपुर होकर सड़क मार्ग से गुजरते समय अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।
डिप्टी सीएम के अस्पताल पहुंचने की जानकारी पर CMO डॉ. राजीव नयन गिरी और जिला अस्पताल के CMS डॉ. पीके सिंह आनन फानन में अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कक्ष और दवा वितरण कक्ष के बाहर लंबी-लंबी मरीजों की कतारों को देखकर CMS को निर्देश दिए कि यहां अतिरिक्त काउंटर खोले जाए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल आने वाले मरीजों से चिकित्सकों के अलावा अस्पताल प्रशासन के अन्य स्टाफ को उत्तम व्यवहार करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ OPD में आए मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों को बाहर से दवा न लिखने की सख्त आदेश दिए।
ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर में कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारी, अधिकारी में से किसी की भी कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चिकित्सकों को 2 बजे तक OPD में रहना है, इसकी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी में सावन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने को लेकर प्लान तैयार