पुणे: विवादितों से घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी मां मनोरमा खेडकर को महाराष्ट्र पुलिस ने रायगढ़ जिले के महाड इलाके से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र की पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसानों को धमकाने के मामले में यह कार्रवाई की है। मनोरमा खेडकर पर किसानों को धमकाने के आरोप लगे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
बता दें कि पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर सहित 7 लोगों के खिलाफ पुणे जिले के पौड पुलिस थाने में किसानों को बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर दोनों लोग फरार हो गए थे। तलाश में पुलिस की 3 टीमें जुटी हुई थीं। जिसमें से एक टीम में आज गुरुवार को मनोरमा के रायगढ़ जिले के महाड में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, पढ़ें पूरी खबर
वहीं, इसी मामले में अहमदनगर जिले के भालगांव के रहने वालों ने इस मामले पर दूसरे पहलू से जांच करने की मांग उठाई थी। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि 5 जून 2023 को मुलसी में गांव के कुछ दबंगों ने मनोरमा खेडेकर को घेर लिया था। यह सभी उन पर हमला करना चाहते थे। जिसके चलते बचाव में उन्होंने अपनी पिस्तौल हवा में लहराई थी।