Lucknow News- उत्तर प्रदेश शासन ने 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्साधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। 7 सीएमओ को जिला चिकित्सालयों में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। वहीं, महाराजगंज की सीएमओ डा नीना वर्मा को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है। बताते चलें, कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आज रायबरेली के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली थी।
इन जिलों से हुआ तबादला
मेरठ के सीएमओ डा अखिलेश मोहन का तबादला करने के बाद उनको गाजियाबाद भेजा गया है। बस्ती में ओपेक चिकित्सालय के सीएमएस डा अच्युत नारायण प्रसाद को प्रतापगढ़ में तैनाती दी गई है। देवरिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा संजय कुमार को कौशाम्बी व प्रयागराज के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा तीरथ लाल को बागपत का सीएमओ बनाया गया है।
इनको मिला CMO का चार्ज
इसी प्रकार शासन ने बलिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार को आजमगढ़, अयोध्या के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिलीप सिंह को महाराजगंज, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर डा प्रवीन कुमार को सहारनपुर, जिला चिकित्सालय मेरठ के वरिष्ठ परामर्शदाता डा अशोक कुमार कटारिया को मेरठ का सीएमओ बनाया गया है।
इन CMO का हुआ तबादला
गाजियाबाद के सीएमओ रहे डा भवतोष शंखधर को मुरादाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के सीएमओ डा गिरेन्द्र मोहन शुक्ला को बस्ती, कौशाम्बी के सीएमओ डा सुष्पेन्द्र कुमार को गाजियाबाद, बागपत के सीएमओ डा महावीर सिंह को आगरा, आजमगढ़ के सीएमओ डा इन्द्र नारायण तिवारी को भदोही भेजा गया है। वहीं, सहारनपुर के सीएमओ डा संजीव मांगलिक को शामली भेजा गया है। महाराजगंज की सीएमओ डा नीना वर्मा को संयुक्त् निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है।