मनोरंजन- साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ और अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे दिन पूरे कर लिए हैं। 12 जुलाई को रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों के बीच टक्कर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। हालांकि, दोनों फिल्मों की रिलीज एक साथ होने के कारण उनकी कमाई पर प्रभाव पड़ा है।
‘इंडियन 2’ की छठे दिन की कमाई-
कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ ने छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। भारत में ‘इंडियन 2’ का कुल 6 दिनों का कलेक्शन 68.25 करोड़ रुपए हो चुका है। आज यह फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ ने 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। 17 जुलाई को थिएटर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट 17.38% दर्ज हुई। बता दें, ‘इंडियन 2’ का नया वर्जन थिएटर में 12 मिनट छोटा कर चलाया जा रहा है।
‘सरफिरा’ की छठे दिन की कमाई-
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। छठे दिन मंगलवार को ‘सरफिरा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 17.55 करोड़ रुपए हो चुका है। ‘सरफिरा’ ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़, तीसरे दिन 5.1 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ और पांचवें दिन 1.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है।
इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट राधिका मदान फीमेल लीड में हैं, जबकि परेश रावल निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ‘इंडियन 2’ और ‘सरफिरा’ दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि दर्शकों का प्यार और समर्थन उन्हें भरपूर मिल रहा है। हालांकि, दोनों फिल्मों की रिलीज एक ही समय पर होने से उनकी कमाई पर असर पड़ा है, लेकिन फिर भी ये दोनों फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इन फिल्मों की कमाई में और कितनी बढ़ोत्तरी होती है।
यह भी पढ़ें:- रस्सी से बंधा हवा में लटका ‘स्टंटमैन’ हुआ बेहोश, अक्षय कुमार ने ऐसे बचाई जान, फैंस बोले- ये है ‘रियल खिलाड़ी’