झांसी- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा के समापन के बाद, गुरुवार सुबह झांसी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में हाथरस कांड का जिक्र करते हुए आयोजकों को धार्मिक आयोजनों में अधिक भीड़ न बुलाने और शासन-प्रशासन के साथ तालमेल बनाने की अपील की।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा के दौरान उन्हें अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने का आमंत्रण मिला था। अंबानी परिवार की व्यवस्था से प्रभावित होकर वे शादी में शामिल हुए और फिर वापस ऑस्ट्रेलिया जाकर कथा का समापन किया। अब वे बागेश्वर धाम लौट आए हैं। उन्होंने अंबानी परिवार की धाम के प्रति समर्पण की सराहना की और बताया कि शादी समारोह में शंकराचार्य सहित कई महात्मा भी शामिल हुए थे।
हाथरस में हुए सत्संग समागम में हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भीड़ नियंत्रित रखने की जरूरत है। आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी करनी चाहिए और शासन-प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय बनाना चाहिए। जब उनसे हाथरस कांड में दोषियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर चर्चा बाद में करेंगे।
बता दें कि झांसी स्टेशन पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें बंटी समाधिया, अरुण पांडे, शिव बर्धन व्यास सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- यूपी में बाढ़-बारिश का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, हजारों गांव प्रभावित