Agra News- आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सोनम कुमार का कहना है, कि अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने प्रयागराज-मानिकपुर रेलखंड का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी कस्बा में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हिन्दुस्तानियों में काफी आक्रोश है। बताते चलें, कि बुधवार शाम साढ़े 6 बजे बुलंद दरवाजा के करीब एक बस्ती के पास से युवक ताजिया लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे। जैसे ही युवक कस्बा के मुख्य बाजार में पहुंचे, उन्होंने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु किए। नारेबाजी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की जा रही है। इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- आगरा- PCS अफसर अभय सिंह ने जीता राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 199 असफलतों के बाद मिली सफलता
1.15 मिनट का वीडियो
जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो 1.15 मिनट का है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब ट्रैंड किया गया। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, सोशल मीडिया पर युवकों के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आने के बाद 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर सीकरी कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। अन्य युवकों को भी चिंहित किया जा रहा है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।