फतेहपुर- यूपी के फतेहपुर जनपद में रिटायर्ड कैप्टन के घर में हुई 50 लाख की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। इस चौंकाने वाली घटना को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कैप्टन के बेटे ने ही अंजाम दिया था। मामले में मां-बेटे ने मिलकर एक झूठी कहानी रची। जिससे चोरी का शक बाहर के लोगों पर जाए। सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी हरिशंकर सिंह चौहान रिटायर्ड कैप्टन हैं। उनका छोटा बेटा रमन सिंह मर्चेंट नेवी में जॉब करता है। जो इस वर्ष जनवरी में घर आया था। हरिशंकर ने शहर में CO ऑफिस के पास एक जमीन का सौदा किया था।
जिसके लिए रमन ने 7.50 लाख रुपए एडवांस भी दे दिए थे। मंगलवार की सुबह हरिशंकर जब घर की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस बक्से में 50 लाख रुपए रखे हुए थे, वह खुला पड़ा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत घर में मौजूद पत्नी भाग्यवती और अन्य परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की। पुलिस को यह संदिग्ध लगा कि कमरे में बक्से को खोलकर सिर्फ रुपए ही गायब थे, जबकि अन्य कीमती सामान सुरक्षित अपने स्थान पर रखे हुए थे।
इसी आधार पर पुलिस ने रमन और अन्य परिजनों को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रमन ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 खेल रहा था। वह इस गेम में अपनी सैलरी के 80 लाख रुपए हार चुका था। इसके अलावा, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे पिता के 50 लाख रुपए और ऑनलाइन गेम से जीते हुए 10 लाख रुपए भी उसने गंवा दिए थे। रमन ने यह भी बताया कि जब भी उसे रुपए की जरूरत पड़ती तो वह मां से चाबी लेकर पैसे निकाल लेता था। मां भाग्यवती और बेटे रमन ने मिलकर चोरी की झूठी कहानी बनाई जिससे पिता को सच पता न चल सके। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है और आरोपी रमन ने अपनी गलती कबूल कर ली है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड- युवती ने दरोगा पर लगाया दुष्कर्म के बाद शादी करने के दबाव का आरोप, एसएसपी ने CO को सौंपी जांच