लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों व संगठन के पदाधिकारियों के साथ अपने 5 Kalidas Marg स्थिति सरकारी आवास पर बैठक की। बैठक में एक-एक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा सभी मंत्री अपने प्रभारी क्षेत्र में चुनाव की समाप्ति तक सप्ताह में कम से कम दो रात्रि विश्राम अवश्य करें। साथ ही सीएम योगी ने प्रभारी मंत्रियों से कहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है। सबसे अधिक जोर बूथों को मजबूत करने पर देना है।
मंत्रियों की जिम्मेदारी विधानसभा वार
1- मीरापुर- अनिल कुमार सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक
2-कुंदरकी- धर्मपाल सिंह जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह और गुलाब देवी
3- गाजियाबाद- सुनील शर्मा बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल
4-खैर (एससी)- लक्ष्मीनारायण चौधरी संदीप सिंह
5-करहल- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय अजीत पाल सिंह
6-शीशामऊ- सुरेश खन्ना नितिन अग्रवाल
7-फूलपुर- राकेश सचान दयाशंकर सिंह
8-मिल्कीपुर- (एससी) सूर्यप्रताप शाही मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
9-कटेहरी- स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद दयाशंकर सिंह
10- मझवां- अनिल राजभर, आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद
यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष JP Nadda से मिले Keshav Prasad Maurya व Bhupendra Chaudhari, 27 से पहले होगा बड़ा फैसला?
उल्लेखनी है कि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, भाजपा यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतना चाहती है। यही कारण है कि सीएम योगी ने स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं। एक सीट पर 3-3 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें जातीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है। क्षेत्र में जिस मंत्री का प्रभाव अधिक है उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से 2022 के विधानसभा चुनाव में 5 सीटें सपा ने जीती थीं। वहीं, 5 सीटें भाजपा व उसकी सहयोगी दल निषाद पार्टी ने जीता था। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सीएम योगी ने अभी से कमर कस ली है।