Bhadohi Crime News- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई लूटकांड के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गोपीगंज कोतवाली के नथईपुर गांव के पास पुलिस व क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए। घायल बदमाशों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके पास से आभूषण का बैग, तमंचा और दो मोटर साइकिल बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस हेड कांस्टेबल के बेटे अमन का हत्यारा हिरासत से हुआ फरार, जांच में जुटे एसएसपी अनुराग आर्य
यह है पूरा मामला
भदोही के गोपीगंज पुलिस कोतवाली के धनीपुर गांव के पास बीती 8 जुलाई को बदमाशों ने धनीपुर निवासी विकास सोनी को बंदूक दिखाकर आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था और मौके से फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में 70 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 70 हजार रुपए नगद थे। बैग में नकदी मिलाकर कुल 25 लाख रुपए के जेवर थे। बदमाशों की धड़पड़क के लिए एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने 5 टीमों का गठन किया था। जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश लूट के माल को किसी दूसरे जनपद में बेचने की तैयारी में थे। इसके बाद पुलिस टीम ने नथईपुर के पास घेराबंदी की और इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
यह भी पढ़ें- शाइन सिटी मामला- 60 हजार करोड़ रुपयों के घोटाला मामले में कंपनी प्रेसिडेंट गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम
एएसपी तेजबीर सिंह ने बताया, कि नथईपुर के पास पुलिस बदमाशों को पकड़ना चाह रही थी। पुलिस की मुठभेड़ के बाद दीपक सरोज, गोविंद पांडेय, गोविंदा गौतम, उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें दीपक, गोविंद और गोविंदा पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।