Lucknow News- हाल ही में हुए 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद सीएम योगी ने फिर से 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से हापुड़ जिले के कप्तान अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल और आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह शामिल हैं। बताते चलें, कि बीते दिनों हापुड़ में मेडिकल कॉलेज में एक मामला हुआ था, जिसके बाद इन अधिकारियों के खिलाफ मेडिकल प्रशासन ने सीएम कार्यालय में शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें- यूपी- कासगंज में बेटे का निकाह तय करने गया पिता, होने वाली बहू की मां के साथ फरार, जानें पूरा मामला
बीते दिनों यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। जिसके बाद आज फिर 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। योगी सरकार ने 2016 बैच के कप्तान अभिषेक वर्मा को हापुड़ जिले के हटाकर वेटिंग में डाल दिया है। उनके स्थान पर 2000 बैच के आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का एसपी बनाया गया है। कुंवर ज्ञानंजय सिंह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनाथ थे। वहीं, 2000 बैच के राजेश कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया है। इसके अलावा हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पर विनीत भटनागर को तैनाती दी गई है।
बीतें दिनों इन IPS अधिकारियों पर हुई थी कार्रवाई
बताते चलें, कि इससे पहले योगी सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। बीते शनिवार को शासन ने 10 IPS अफसरों के तबादलों में 6 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। इनमें एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली और जालौन जिले के कप्तान भी शामिल है। एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी भी हटाया गया था। एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर में तैनाती देने के बाद उनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दोहरा हत्याकांड- 17 साल के भांजे ने गोली मारकर की मामा-मामी की हत्या, मृतक का बेटा भी हुआ घायल
शिकायत के बाद IPS अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पिलखुवा पुलिस थाना इलाके स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने तांडव मचाया था। उस समय वहां पर एडिशनल एसपी भी मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से इसकी शिकायत लखनऊ सीएम कार्यालय में की गई थी। आरोपों की पुष्टी के बाद एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी राज कुमार अग्रवाल पर कार्रवाई की गई।