ओमान में बंदरगाह के पास तेल का टैंकर पलट जाने से 13 भारतीयों समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए हैं। घटना के बाद किसी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता लोगों में चालक दल के 3 सदस्य श्रीलंकाई बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को 13 भारतीयों समेत 16 सदस्यीय चालक दल को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया। घटना के बाद चालक दल के सदस्य लापता बताए जा रहे हैं, उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है।
तेल टैंकर में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक थे सवार
बता दें कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर ‘Prestige Falcon’ के चालक दल में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक सवार थे। ये दुर्घटना ओमान के बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है। 2007 में बनाया गया 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। ऐसे छोटे टैंकर आमतौर पर छोटी यात्राओं के लिए तैनात होते हैं।
दुकम बंदरगाह क्यों है खास ?
दुकम बंदरगाह,, ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक अहम सेंटर है। एक प्रमुख तेल रिफाइनरी, दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है, जो राज्य की सबसे बड़ी सिंगर इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है।