बस्ती- यूपी के बस्ती जनपद में भारी बारिश के बाद करोड़ों की लागत से बने सरकारी स्कूल में आफत आ गई है। जिससे बच्चों को स्कूल से छुट्टी देकर उनके घर भेज दिया गया। बता दें कि स्कूल परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस वर्ष बारिश ने पिछले वर्षों के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे नालों और नदियों का पानी लोगों के घरों में भर गया है। बस्ती जनपद के हरैया तहसील के परशुरामपुर में स्थित श्रृंगिनारी के पास करोड़ों की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय की स्थिति गंभीर हो गई है।
इस स्कूल को बनाने में कई करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन यहां पानी निकालने का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया। स्कूल के कर्मचारी आवास के बाहर भी पानी भरा हुआ है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल की स्थिति ऐसी है कि मानो यह कोई तालाब प्रतीत हो रहा है। स्कूल के क्लासरूम में पानी भरा है। स्टाफ को हाफ पेंट पहनकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल देश दीपक पाल ने स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन यहां तैनात स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इंजीनियरों की लापरवाही-
कर्मचारियों को घर से निकलने में भी काफी सोचना पड़ रहा है, जिससे वे घर के अंदर ही कैद होने को मजबूर हैं। अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों की लागत से बने इस विद्यालय की हालत पहली ही बरसात में इतनी खराब कैसे हुई। स्कूल की बनावट से लेकर कर्मचारियों की पोस्टिंग तक में सरकार ने कोई कमी नहीं की, लेकिन विद्यालय के निर्माण में शामिल इंजीनियरों ने पानी की निकासी को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया।
यह स्थितियां दर्शाती है कि निर्माण के दौरान योजना और प्रबंधन में बड़ी खामियां रही। अब स्कूल प्रशासन और सरकार को मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना होगा जिससे भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:- जानिए क्या है सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अभ्युदय योजना’, आखिर कैसे मिलेगा इसका लाभ, पढ़ें पूरी खबर