उत्तराखंड में बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते यात्रियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, अलर्ट मोड पर प्रशासन
उत्तराखंड के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश
दरअसल पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में रूक-रूककर मॉनसूनी बौछार हो रही है। आज यानि 17 जुलाई की बात करें, तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान की ओर से कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून अपनी रफ्तार पकड़ सकता है।
उधर,, पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश से मालरोड सहित पर्यटक स्थलों में घूम रहे सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।