भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिनों की यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत प्रगति और समृद्धि के लिए मॉरीशस का लगातार समर्थन करेगा और कभी साथ नहीं छोड़ेगा।
ये भी पढ़ें- रूस से आई अच्छी खबर, इस मिसाइल सिस्टम के आने से भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत !
विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और कई एमओयू किए साइन
मॉरीशस एयरपोर्ट पहुंचने पर विदेश मंत्री मनीष गोबिन ने एस जयशंकर का स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद एक कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 12 विकास परियोजनाओं, शिक्षा, संस्कृति और अभिलेखागार के डिजिटलीकरण के उद्घाटन के साथ विभिन्न एमओयू साइन किए। इसके अलावा उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को ओसीआई कार्ड भी सौंपे।
मॉरीशस में 70 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के
बता दें कि भारत और मॉरीशस के बीच हमेशा से संबंध मजबूत रहे हैं। मॉरीशस की कुल जनसंख्या 1.2 मिलियन है, जिसमें 70 फीसदी भारतीय मूल के लोग शामिल हैं, जबकि 28 फीसदी लोग क्रियोल और 3 फीसदी लोग चीन मॉरीशियन और एक फीसदी लोग फ्रैंको मॉरीशियन हैं। भारत ने हमेशा से संकट के समय मॉरीशस की सबसे पहले सहायता की है।