Bulandshahr Crime News- बुलंदशहर में सिरफिरे पति ने पत्नी को चारपाई में बांधकर बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है, दोनों नगर पालिका में संविदाकर्मी थे। दोनों की शादी 15 साल पहले हुई थी और इनके तीन बेटियां हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी- ज्ञानवापी मूलवाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बेटियों ने की थी पक्षकार बनाने की मांग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों ही संविदाकर्मी थे। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका के काम करने वालों दोनों पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने पहले चारपाई से हाथ पैर बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है, कि मृतका के शरीर पर ब्लेड से कई जख्म के निशान भी मिले हैं। हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी पहुंचा और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस का ‘ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ’, कार को बार’ बनाने वाले लोगों पर कडा एक्शन, 4 को भेजा गया जेल
सीओ अनूप सिंह ने बताया, कि सचिन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया, कि आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की और चारपाई से हाथ-पैर बांधकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के शरीर पर ब्लेड जैसी धारदार चीज से घायल करने के निशान भी मिले हैं। उन्होंने बताया, कि दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। मृतका का मायका दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में हैं। इनके 3 बच्चे भी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ अनूप सिंह का कहना है, कि प्राथमिक जांच और आरोपी से पूछताछ में महिला के चरित्र पर शक होने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।