आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल, जानें अबतक क्या-क्या हुआ खुलासा
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की CBI मामले में न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। सोमवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया है। आज सोमवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, कोर्ट ने BRS नेता के. कविता के खिलाफ CBI की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर 22 जुलाई तक सुनवाई टाल दी है।
इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के केस में अंतरिम जमानत और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नियमित जमानत मिल चुकी है।