Saharanpur News- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की SDM संगीता राघव को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला अधिकारी को धमकी देने वाला एक किन्नर था। उस पर कई संगीन अपराधों में मुकदमें पहले से ही दर्ज है। पकड़े गए आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी- इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुजुर्ग माता-पिता को वापस मिला उनका घर, बेटा-बहु करते थे प्रताड़ित
बताते चलें, सहारनपुर की तहसील नकुड़ में तैनात एसडीएम संगीता राघव के साथ अभ्रदता और मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीएम को 5 दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन पर गलत तरीके से काम करने का दबाव बनाया था। ऐसा करने से मना करने पर फिर व्यक्ति ने अभद्रता और धमकी दी थी। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न पुलिस थानों में 12 मुकदमें दर्ज हैं और 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
जूते से मारने और घसीटने की देता रहा धमकी
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया किन्नर बलिया जिले का रहने वाला है। महिला एसडीएम को देवरिया का बड़ा नेता बताते हुए किसी काम की सिफारिश की थी। असवैंधानिक तरीके से काम करने का दबाव बनाया था। महिला एसडीएम को जूते से मारने और घसीटने की धमकी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कई टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। एसपी सागर जैन ने बताया, कि सर्विलांस टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करती रही। रविवार देर शाम उसकी लोकेशन बिहार बॉर्डर के आसपास मिली थी। पुलिस सादे कपड़ों में इलाके की घेराबंदी कर मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- बरेली में लव जिहाद !, पहचान छिपाकर पहले हिंदू लड़की से प्रेम.. फिर कराया उसका धर्म परिवर्तन, पढ़ें पूरी खबर
एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि किन्नर के खिलाफ विभिन्न शहरों में कई संगीन अपराधों में मुकदमें लिखे गए हैं। गोरखपुर, बलिया, मऊ, घोसी, भदौही और देवरिया में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में 15 हजार रुपए का इनामी भी घोषित है।