Lucknow News- उत्तर प्रदेश में आईपीएस, पीपीएस अधिकारियों के तबादले के कुछ ही घंटो बाद 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें अयोध्या समेत पांच जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर में तीन दिवसीय अपॉर्चुनिटी ओपन सोर्स कॉन्फ्रेंस, अगस्त माह में होगा महा सम्मेलन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 11 आईएएस अधिकारियों का तबदला कर दिया। उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को मौका दिया गया है। तबादलों में प्रतिक्षारत निधि श्रीवास्तव को जिलाधिकारी बदायूं बनाया गया। मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज का सचिव की जिम्मेदारी दी गई। इससे पहले वह बदायूं डीएम का कार्यभार संभाल रहे थे। वहीं, तेज तर्रार दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी देवरिया बनाया गया है। अखंड प्रताप सिंह को देवरिया जिलाधिकारी पद से हटाकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ का कार्यभार मिला है। सोनभद्र के जिलाधिकारी को अयोध्या की जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं, जिलाधिकारी अयोध्या रहे नितीश कुमार को आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
इसी तरह उत्तर प्रदेश राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र बनाया हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का जिलाधिकारी। नेहा प्रकाश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र का कार्यभार सौंपा गया। प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और देवीशरण उपाध्य को प्रतीक्षारत सूची में भेजा गया है।