Kanpur News- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) लिनक्स फाउंडेशन, ओपन प्रिंटिंग, कैनोनिकल और जेफिर के सहयोग से अपॉर्चुनिटी ओपन सोर्स कॉन्फ्रेंस 2024 की मेजबानी करेगा। यह कॉन्फ्रेंस 24-26 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इसकी जानकारी आईआईटी कानपुर की मीडिया प्रतिनिधि भाविशा उपाध्याय ने दी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
उन्होंने बताया, कि ऑपर्चुनिटी ओपन सोर्स कॉन्फ्रेंस, ओपन-सोर्स समुदाय में नवाचार, सहयोग और सीखने को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक प्रमुख कार्यक्रम है। यह कॉन्फ्रेंस ओपन सोर्स में नवीनतम रुझानों, उपकरणों और परियोजनाओं का पता लगाने के लिए डेवलपर्स, उत्साही, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक साथ लाएगी। बता दें, कि आईआईटी में पिछले साल के सम्मेलन के बाद 11 गूगल समर ऑफ कोड योगदानकर्ताओं का चयन किया गया था। इस साल का सम्मेलन ओपन-सोर्स के प्रति उत्साही, डेवलपर्स और योगदानकर्ताओं का एक महत्वपूर्ण जमावड़ा देखने की उम्मीद करता है। ओपन प्रिंटिंग के टिल कैम्पपेटर और लिनक्स फाउंडेशन सम्मेलन में ओपन-सोर्स की दुनिया में अत्याधुनिक विषयों का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पति ने साथियों संग पत्नी से किया गैंगरेप, पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने रात में ही करवा दिया अंतिम संस्कार
सम्मेलन के एजेंडे में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई गतिविधियों की एक विविध सूची शामिल है। उद्योग जगत के लीडर ओपन-सोर्स क्षेत्र के भीतर विविध विषयों पर अपनी विशेषज्ञता साझा करते हुए व्यावहारिक वार्ता और पैनल चर्चा प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 12 घंटे का हैकथॉन कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य ओपन-सोर्स तकनीक में समस्या-समाधान की सीमाओं को आगे बढ़ाना है।