हरारे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाते हुए श्रृंखला अपने नाम कर ली। ये भारतीय टीम की इस सीरीज में लगातार तीसरी जीत है। सीरीज का 5वां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
यशस्वी और शुभमन की तूफानी पारी
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवरों में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 156 रन बनाते हुए जिम्बाब्वे को पटखनी दे दी। टीम के लिए यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने हरारे में तूफानी प्रदर्शन किया। जहां एक ओर यशस्वी ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, वहीं शुभमन ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। टीम इंडिया की जीत में इनका सबसे अहम योगदान रहा। इन दोनों ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यशस्वी और शुभमन की जोड़ी टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी निभाने के मामले 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी गिल और यशस्वी की जोड़ी का ही रिकॉर्ड है, हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल भी संयुक्त रूप से पहले पायदान पर ही हैं।