सहारनपुर के वायुसेना स्टेशन सरसावा में करगिल विजय की रजत जयंती पर एयर शो हुआ। एयर शो में ‘आपरेशन सफेद सागर’ का रिहर्सल किया गया। इस दौरान वायुसेना ने सैनिकों को उनके बलिदान, साहस और वीरता के लिए नमन किया। शो के दौरान जेट फाइटर राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई 17, हेलीकॉप्टर, एएन-32 जैसे सैन्य विमानों ने आसमान में करतब दिखाए।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक की समान नागरिक संहिता की रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर
सुखोई ने आसमान में दिखाई कलाबाजी
कारगिल युद्ध में विजय के 25 साल पूरे होने पर वायुसेना के एयर शो में फाइटर जेट सुखोई ने आसमान में कलाबाजी दिखाई। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वीरों को श्रद्धांजलि दी और बलिदानी नायकों के परिजनों का अभिनंदन किया।
एयर शो में वायुसेना के हेलीकॉप्टर संग जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और जवानों को सैल्यूट किया। उनका जोश तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नजर आया।