लखनऊ- यूपी की राजधानी लखनऊ में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो सोने के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में 8 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर का नाम सोहन गोयल है, जो दिल्ली के करोल बाग का निवासी है। DRI टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भारी मात्रा में सोने के साथ सफर कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पहले चेकिंग शुरू कर सोहन गोयल नाम के तस्कर को धर दबोचा।
सोहन गोयल लखनऊ के नंबर प्लेट की एसयूवी कार से जा रहा था और लखनऊ के तेलीबाग स्थित वृंदावन ज्वैलर्स के पास दुबई मेड सोने के बिस्किट और जेवरात लेकर जा रहा था। DRI टीम के अनुसार, तस्कर के पास से दुबई मेड सोने के बिस्किट और 1 किलो आभूषण एसयूवी की सीट के नीचे से बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 8 करोड़ 9 लाख रुपए बताई जा रही है। सोहन गोयल को कस्टम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DRI की टीम आरोपी तस्कर से पूछताछ करने के लिए PCR की मांग करेगी।
जिससे इस सोने की तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ के PGI इलाके के एक ज्वैलर्स को इस सोने की डिलीवरी होनी थी। DRI की टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की और दिल्ली के निवासी सोहनलाल गोयल के पास से 11 किलो सोना बरामद किया। सोना गाड़ी की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था। DRI टीम अब सोहन गोयल से पूछताछ कर उसके साथियों और इस तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है। तस्कर से मिलने वाली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- शादी में ब्यूटी पार्लर के पैसों को लेकर विवाद, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जानिए पूरा मामला!