बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अंशुमन सिंह की पत्नी पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बारे में शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें- नए कानून लागू होने के बाद बार काउंसिल ने दिए आदेश, पुराने कानून को भी पाठ्यक्रम में करें शामिल
बलिदानी की पत्नी पर की गई थी अपमानजनक टिप्पणी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोशल मीडिया पर बलिदानी की पत्नी पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए कानून की धारा 79 बीएनएस और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है। स्पेशल सेल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देवरिया के रहने वाले थे बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह
बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह बीते साल अपने साथियों की जान बचाने की कोशिश में सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुए थे। अभी दो दिन पहले ही उन्हें ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया गया है। उनकी तरफ से उनकी धर्मपत्नी और मां ने राष्ट्रपति से इस सम्मान को ग्रहण किया था। इस दौरान अंशुमन सिंह की पत्नी का बयान और वीडियो मीडिया में सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनपर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जो सोशल मीडिया में काफी चर्चा में आया था।
राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
इसके बाद ये मामला राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचा, तो आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस में शिकायत की। इस मामले में फिलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज हो गई है।