लखनऊ: लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, यूपी में भाजपा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी हो रही है। जिससे विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है। भाजपा नेताओं द्वारा अपने ही सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल सपा और कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर है।
मंत्री सूर्य प्रताप शाही का वीडियो
योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्रकारों से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 100 रुपये किलो से ज्यादा कहीं भी दाल नहीं बिक रही। इस पर जब पत्रकार उनसे पूछते हैं कि मंत्रीजी कहां 100 रुपये किलो दल मिल रही है? तो वह हंसने लगते हैं। सूर्य प्रताप शाही के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं, मंत्री के इस बयान को सपा ने गरीबों का मजाक बताया है।
उत्तर प्रदेश-
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कह रहें हैं दाल की क़ीमत सौ रुपये से ज़्यादा नहीं है !! pic.twitter.com/WcI78buwB4
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) July 9, 2024
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह का वीडियो
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह विधानसभा क्षेत्र पट्टी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हम अपने राजनीतिक जीवन के 42 सालों में तहसील और थानों का ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे और न देख सकते थे, जो अकल्पनीय है। पूर्व मंत्री ने पुलिस की मनमानी पर भी प्रश्न उठाए। इस वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और पांच बार विधायक रहे हैं राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, प्रतापगढ़ के प्रभावशाली-अनुभवी राजनेता हैं, इनकी घोर पीड़ा व तीखी शिकायत सामान्य बात कहकर खारिज नहीं की जा सकती है! pic.twitter.com/moSkYluDl2
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) July 12, 2024
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का वीडियो
जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि आज की तारीख में जो स्थिति- परिस्थिति है, जिस प्रकार से PDA की बात चल रही है, जिस प्रकार से सपा ने लोगों के बीच भ्रामक स्थिति पैदा कर रखी है, तो उस लिहाज से हम अगर देखे तो वर्तमान में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। विधायक ने कहा कि स्थिति अच्छी हो सकती है। केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को यूपी के चुनाव पर फोकस करना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं को मन से लगना पड़ेगा। तभी 2027 में सरकार बन पाएगी। नहीं तो आज की जो स्थिति है, उस के हिसाब से सरकार बनते नहीं दिख रही।
“… आज की जो स्थिति है हमारी (बीजेपी) सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है…2027 में हमारी सरकार बनने की स्थिति नहीं है..”
बीजेपी के बदलापुर जौनपुर के विधायक रमेश मिश्रा ने पार्टी के भीतर धमाका कर दिया है। उन्होंने यूपी में केंद्रीय नेतृत्व से दखल देने और बड़ा निर्णय करने की खुली… pic.twitter.com/dvvx551nUk
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 12, 2024