नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। विशेष जज कावेरी बावेजा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इसके पूर्व 29 जून को अदालत ने सीबीआई मामले में सुनवाई करते हुए केजरीवाल को आज यानी 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मई को शराब घोटाला मामले में छठी पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में बीआरएस नेता के कविता व चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार और अरविंद सिंह को आरोपित बनाया गया है। जिस पर कोर्ट ने 29 मई को संज्ञान लिया था। 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, आरोपी आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नियमित जमानत मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे दिल्ली सीएम, जानिए वजह!
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट से संरक्षण न मिलने के बाद ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 10 मई को केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून को उन्होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था। बाद में सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। इसी मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।