Lucknow News- रेल गाडियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन सुपर एप लॉन्च करने जा रहा है। इस एप की मदद से यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। बताते चलें, कि अभी तक टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेट्स, भोजन वितरण, ट्रेन की स्थिति, ट्रेन ट्रैकिंग सहित अनेक सेवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के एप इस्तमाल किए जाते थे, लेकिन अब आने वाले दिनों में यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। सुपर एप लॉन्च होने के बाद से सारी सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। इस एप के जरिए यात्रियों को 20 तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- फेसबुक पर पुलिसकर्मी की पत्नी से पहले हुई दोस्ती, फिर आगरा मिलने पहुंचे युवक ने इस वारदात को दिया अंजाम
जल्द लॉन्च होगा सुपर एप
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि अभी तक रेलवे की विभिन्न सूचनाओं के लिए कई तरह के एप का इस्तमाल किया जाता रहा है, लेकिन अब आने वाले दिनों में रेलवे प्रशासन द्वारा सुपर एप लॉन्च होने वाला है। इस सुपर एप की मदद से यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिलने वाली है। अधिकारियों का कहना है, कि यह सुपर एप लगभग बनकर तैयार हो गया है और हर उम्मीद पर खरा भी उतर रहा है। इसके ट्रायल की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, एनसीआर और एनडबल्यूआर जोन को सौंपी गई है। ट्रायल के बाद इसे सभी जोन में लागू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उनको यह एप इंस्टॉल करना होगा और फिर वह हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन, जापान भेजा गया 15 टन आम
20 तरह की मिलेंगी सुविधाएं
अधिकारियों के मुताबिक, सुपर एप में सर्च ट्रेन, कोच पोजिशन, यूटीएस, प्लेटफार्म टिकट, रेल मदद, ऑर्डर फूड बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक, आर वॉलेट, अनारक्षित टिकट, रजिस्टर विद रेल कनेक्ट, ट्रैक योर ट्रेन, फीडबैक, टीडीआर अनारक्षित टिकट समेत कुल 20 सुविधाएं मिलेंगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। उन्हें अपने मोबाइल में तमाम तरह के एप रखने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।