भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का पद संभालने के बाद गौतम गंभीर अब अपने सपोर्ट स्टाफ को तलाशने में बीसीसीआई की मदद करने में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को इस दिग्गज बॉलर का नाम सुझाया है।
ये भी पढ़ें- T-20 सीरीज़: तीसरे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, 2-1 की बनाई बढ़त
मोर्कल अभी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हैं बॉलिंग कोच
बता दें कि गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काफी समय गुजारा है। गंभीर 2 साल तक LSG के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी लखनऊ टीम के बॉलिंग कोच हैं। इससे पहले मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। 2023 के वन-डे वर्ल्डकप में मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बॉलिंग कोच बनाने की लिस्ट में ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
मोर्ने मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार भी बॉलिंग कोच की रेस में नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई इन तीनों के नामों पर भी विचार कर रही है। इस मामले में बीसीसीआई जल्द ही अपना आखिरी फैसला लेगी।
मोर्कल ने अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल दोनों में निभाई है प्रभावी कोच की भूमिका
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल ने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों और आईपीएल दोनों में एक प्रभावी कोच की भूमिका निभाई है। 2018 में रिटायर होने के बाद, मोर्कल खेल की नवीनतम तकनीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनसे अपडेट रहते हैं। मोर्कल को अगर बतौर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया जाता है, तो वो पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। म्हाम्ब्रे पिछले 3 सालों से मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे।
मोर्कल ने टेस्ट में 27.66 की औसत से 309 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वन-डे में उन्होंने 25.32 की औसत से 188 और टी-20 इंटरनेशनल में 25.34 की औसत से 47 विकेट लिए हैं।