मनोरंजन- देश के अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा। अंबानी फैमिली द्वारा इस भव्य कार्यक्रम में देश, दुनिया भर के कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। अनंत-राधिका की शादी 3 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत आज 12 जुलाई को शुभ विवाह से शुरू होगी। जिसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित होगा और 14 जुलाई को मंगल उत्सव होगा।
अंतरराष्ट्रीय हस्तियां होंगी शामिल-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस विवाह समारोह में शामिल होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
उद्योगपतियों की भव्य लिस्ट-
इस आयोजन में HSBC समूह के चेयरमैन मार्क टकर, अरामको के CEO अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम सहित कई व्यवसायी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां-
इस कार्यक्रम में उद्योगपतियों और विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी। मेहमानों की सूची में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, माइक टायसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल शामिल हैं। बॉलीवुड से सलमान खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जैसी हस्तियां शादी के लिए पहले ही मुंबई पहुंच चुकी हैं
यह भी पढ़ें:- नेपाल में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, दो बसें नदी में बहीं, 7 भारतीयों की हुई मौत