लखनऊ- यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम को भेजे अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य समस्याओं का उल्लेख करते हुए दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया है। प्रवीर कुमार के इस्तीफे के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि, प्रवीर कुमार, 1982 बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्हें दिसंबर 2019 में UPSSSC का अध्यक्ष बनाया गया था।
उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो रहा था, लेकिन उन्होंने इसके पहले ही इस्तीफा दे दिया। प्रवीर कुमार ने स्वयं पुष्टि की कि उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत थी, जिसमें 2 से 3 माह का समय लग सकता था। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल भी अधिक नहीं बचा था, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया ताकि राज्य सरकार नए अध्यक्ष का चयन समय पर कर सके।
प्रवीर कुमार के इस्तीफे के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। उनके स्थायी अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। कार्मिक विभाग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नए अध्यक्ष के चयन के लिए विज्ञापन निकालकर आवेदन आमंत्रित करेगा।
प्रवीर कुमार की उपलब्धियां
प्रवीर कुमार के कार्यकाल के दौरान भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए दोहरी परीक्षा प्रणाली लागू की गई थी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वालों को ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना गया। उनके इस कदम से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता आई। उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार बनने के बाद जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी सीबी पालीवाल को UPSSSC का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने दिसंबर 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद प्रवीर कुमार को अध्यक्ष बनाया गया था।