फतेहपुर- जनपद के मलवां विकास खण्ड के फरीदपुर गांव स्थित चक मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में आज बुधवार को अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रधानाध्यापिका लतापुरी गोस्वामी ने इस बैठक में अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह किया। उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग की अपील भी की। बैठक के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके अलावा, विद्यालय के समस्त शिक्षक और रसोइया स्टॉप ने घर-घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया, साथ ही शिक्षा के महत्व व लाभों के बारे में भी जानकारी दी।
प्रधानाध्यापिका लतापुरी गोस्वामी ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत प्राइमरी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक और अन्य विद्यालय कर्मी नए शैक्षिक सत्र के प्रारंभ होते ही गांव-गांव जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताने का कार्य करेंगे। अभियान के दौरान बच्चों को गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। प्राइमरी और बेसिक स्कूल के शिक्षक रैली निकालते हुए गांव के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलते हैं।
इस अभियान में अभिभावकों को बताया जाता है कि सरकार मुफ्त में शिक्षा के साथ ही 2 जोड़ी स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा आदि भी प्रदान करती है। इसके अलावा, मिड डे मील की भी जानकारी दी जाती है। शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और पढ़ाई से वंचित बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है और उनसे कम से कम एक-एक स्कूल को गोद लेने का लक्ष्य दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार गरीब, वंचित और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ चला रही है। इस अभियान के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- यूपी के कृषि मंत्री का महंगाई पर बयान, कहा- दाल 100 रुपए किलो से ज्यादा नहीं बिक रही, विपक्ष ने साधा निशाना