राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने खाटू श्याम जी मंदिर के विकास के लिए पिटारा खोल दिया है। बुधवार को राजस्थान सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए खाटू श्याम जी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या का विकास किया है, उसी तरह हम खाटू श्याम जी का विकास करेंगे।
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा खाटू श्याम कॉरिडोर
बजट पेश करने के दौरान मंत्री दिया कुमारी ने राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने राजस्थान के 30 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ खर्च किए जाने की बात कही। उन्होंने घोषणा की, कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।
दरअसल इस वक्त खाटू श्याम जी मंदिर और उसके आसपास के इलाको में विकास की काफी संभावनाएं हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने ये सौ करोड़ का बजट खाटू श्याम जी के लिए खर्च करने की तैयारी की है। खाटू श्याम जी के भक्तों ने इस घोषणा के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है।
काफी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं यहां
खाटू श्याम जी के मंदिर में देश और दुनिया से लोग दर्शन के लिए आते हैं। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। पूरे साल की बात करें तो यहां करीब दो से ढाई करोड़ लोग हर साल आते हैं। ऐसे में मंदिर का विकास होने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। बता दें कि राजस्थान पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य है, जहां किले, मंदिर और कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें देखने देश-विदेश से लोग आते हैं।
इससे पहले केंद्र सरकार भी खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी क्षेत्र में पटरियों का जाल बिछाने की घोषणा कर चुकी है और इसकी डीपीआर पर काम भी चालू हो गया है।