Varanasi News- 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया मार्ग खोला जाएगा। नंदू फारिया मार्ग होते हुए द्वार खोलने की सहमति प्रशासनिक स्तर पर बन चुकी है। बताते चलें, कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर आते हैं।
यह भी पढ़ें- दलितों को ईसाई बनाने के आरोपी श्रीनिवास राव नायक की जमानत याचिका खारिज, HC की टिप्पणी- धर्मान्तरण की आजादी नहीं
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक
सावन का महीना शुरु होने जा रहा है। विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में काशी द्वार योजना के तहत लोकल लोगों के लिए डेडीकेटेड प्रवेश द्वार खोले जाने पर सहमति हुई है। माना जा रहा है, कि भीड़ नियंत्रण व अन्य समस्याओं को देखते हुए सावन से पहले ही डेडीकेटेड द्वार को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह द्वार नंदू फारिया मार्ग होते हुए जल्द खोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: आसमान छू रहीं सब्जी की कीमतें, टमाटर 100 के पार… तो आलू-प्याज के भाव निकाल रहे आंखों से आंसू!
सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा द्वार
इस बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बिंदु काशीवासियों के लिए एक नए काशी द्वार नंदुफारिया मार्ग खोलने पर सहमति बनी। यह मार्ग सुबह-शाम 4 से 5 बजे तक खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस मार्ग को शुरुआत में नेमी दर्शनार्थियों हेतु खोला जाएगा, तत्पश्चात व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद आम काशीवासियों के लिए खोला जाएगा। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के सभी प्रबंध करने तथा गर्भ-गृह के पास पुराने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने को लेकर निर्देशित किया है।