मनोरंजन- इंडियन सिनेमा के फैन्स आने वाले प्रोजेक्ट्स की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं, और रणबीर कपूर की ‘रामायण’ उनमें से एक प्रमुख प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। साउथ की स्टार साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी, जबकि सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं। इस ग्रैंड बजट फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। फिल्म में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। फिल्म में प्रभु श्रीराम की मां, कौशल्या का महत्वपूर्ण किरदार अभिनेत्री ‘इंदिरा कृष्णा’ निभा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की।
उन्होंने बताया, “मैं रणबीर को बहुत सम्मान की नजर से देखती हूं। मुझे अभी तक इस इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं मिला। उनकी प्रेजेंस बहुत चुम्बकीय है। वो केयर, प्यार और विनम्रता से भरे हुए हैं। अगर आप कभी एक कोने में बैठे हुए हैं, तो वो आप तक आएंगे, आपको ग्रीट करेंगे और आपसे दिन भर का हाल चाल लेंगे। कहा आजकल ऐसा कौन करता है? वो एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।” इंदिरा ने रणबीर के बारे में आगे कहा, “वो सेट पर सबको बहुत ईजी फील करवाते हैं। उनमें जीरो एटिट्यूड है। वो फेक नहीं हैं। बल्कि, वो नेगेटिव लोगों और नेगेटिव माहौल से दूर भागते हैं। वो खुद को ‘स्टार’ की तरह पेश नहीं करते।
फिल्म में अन्य प्रमुख किरदारों में अरुण गोविल और लारा दत्ता दशरथ और कैकेयी के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं, जबकि ‘KGF’ स्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे। डायरेक्टर नितेश तिवारी पिछले कई वर्षों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और कुछ महीने पहले ही ‘रामायण’ का शूट शुरू हुआ है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियली ‘रामायण’ अनाउंस नहीं की है और न ही इसकी कोई रिलीज डेट तय की गई है। माना जा रहा है कि नितेश का यह प्रोजेक्ट 2026 तक थिएटर्स में पहुंच सकता है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ‘रामायण’ के सेट से दशरथ और कैकेयी का रोल कर रहे, अरुण गोविल और लारा दत्ता की फोटो लीक हुई थी। इंदिरा कृष्णा ने बताया कि वह फोटो सेट पर मौजूद किसी व्यक्ति ने नहीं लीक किया था। उन्होंने कहा, कि लोग बाहर लगी बाउंड्री पर चढ़ जाते हैं, और कोई बहुत क्लोज रेंज से फोटो क्लिक कर लेता है। लोगों को मैनेज करना बहुत मुश्किल है।
यह भी पढ़ें:- गौतम गंभीर की नई पारी का आगाज़, बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच