भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। बीसीसीआई ने पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कोच बनाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए उनकी इस नई पारी के आगाज के लिए स्वागत किया।
कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए टीम को लंबे इंतजार के बाद IPL 2024 का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। गौतम गंभीर अब कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था।
गंभीर के कोच बनने की उम्मीद पिछले काफी समय से जताई जा रही थी। गंभीर ने इसके लिए औपचारिक तौर पर आवेदन किया था और फिर क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को इंटरव्यू भी दिया था।
कब तक रहेगा कार्यकाल ?
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे और उन्हें 2 साल का कार्यकाल दिया गया था। उनका कार्यकाल वन-डे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन दिया था। गंभीर गंभीर का कार्यकाल करीब साढ़े 3 साल का रहेगा। बीसीसीआई ने मई महीने में जब नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था, उस वक्त ही ये साफ कर दिया गया था कि नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा।
कई अहम मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को करेंगे तैयार
गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली सीरीज 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होगी। इस महीने के आखिर में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वन-डे मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 2025 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2026 में टी-20 वर्ल्डकप और 2027 के वन-डे वर्ल्डकप के लिए गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को तैयार करेंगे।