यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशायल की लखनऊ यूनिट ने उन्हें समन भेजकर 23 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। एल्विश यादव को ये समन सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिया गया है। हालांकि एल्विश अभी भारत में नहीं हैं। ईडी ने उन्हें फौरन जांच में शामिल होने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को विदेश से लौटकर फौरन पेश होने का आदेश दिया है। ईडी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। ED की लखनऊ यूनिट ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को इसलिए तलब किया है, क्योंकि उन्होंने 8 जुलाई को अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई थी।
ये भी पढ़ें- उन्नाव- भीषण सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल हुए लोग
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने इस मई महीने में सांप के जहर के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, क्योंकि इस रैकेट में बड़ी मात्रा में धनराशि शामिल थी। बता दें कि 17 मार्च को एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, पांच दिन बाद उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई थी।
एल्विश यादव के साथी से हुई पूछताछ
जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से सोमवार 8 जुलाई को ईडी ने लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। उनसे एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई थी।इस मामले में एल्विश के अन्य साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पहले पूछताछ की जा चुकी है।
एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट
6 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें बताया गया था कि कैसे सांपों की तस्करी की गई और कैसे पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया गया। हालांकि इस मामले पर एल्विश यादव ने खुद को बेगुनाह बताया था और दावों को फर्जी बताया था।